माही की गूंज, अलीराजपुर
जिले में सुबह हडकंप मच गया, जब जिला मुख्यालय पर सभी दिवारो ओर बसो पर जिले के आबकारी आयुक्त विनय रंगशाही के लापता होने के फोटो वाले पोस्टर दिवारो पर लगे दिखे। पोस्टर पर लिखा है, जिले मे अवैध शराब का गोरखधंधा जोरो पर ओर जिला आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही लापता कोई भी व्यक्ति इनके बारे मे जानकारी देता है या ढूंढ कर लाने वाले व्यक्ति को 21 सौ रूपए का इनाम दिया जाएगा। आखिर ये पोस्टर क्यो लगे ओर किसने लगाए है ये अभी पता नहीं चला है। नगर मे ये आमचर्चा जोरो पर है कि, आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही लम्बे समय से अलीराजपुर के आफिस मे दिखे नही है, इसी के चलते किसी ने ये लापता होने के पोस्टर लगाए है। दरअसल ये पोस्टर इनके विभाग के आगे कलेक्टर निवास के समीप नगरपालिका के बाहर बस स्टैंड पर ओर बसो सहित अन्य सार्वजनिक जगहों पर लगाए गए है।