Contact Info
आयुष्मान कार्ड बन जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त नयन अब अपने इलाज के प्रति है आश्वस्त
माही की गूंज, बड़वानी
खेतिया के वार्ड न. 8 के निवासी नयन भगवान मराठे (सोनु) शुक्रवार देर रात मोटरसाइकिल दुर्घटना मे घायल हो गए। जिसके कारण उनके परिजन उन्हें लेकर रात ही में शहादा (महाराष्ट्र) पहुंचे। परन्तु पैर के आपरेशन के लिए अस्पताल के भारी खर्च के कारण परिजन चिन्ता में पड गए।
ऐसे में नयन मराठे के मित्रों को शासन की आयुष्मान योजना का ध्यान आया। परिवार के सदस्यों से पूछने पर ज्ञात हुआ कि, नयन का आयुष्मान योजना का कार्ड नहीं बना है। मित्रों ने तत्काल पानसेमल के काॅमन सर्विस सेन्टर संचालक अश्विन जायसवाल से संपर्क कर नयन का आयुष्मान भारत योजना मे पंजियन कराने एवं कार्ड बनाने की आवश्यकता बताई।
युवा की स्थिती कि गंभीरता को देखते हुऐ अश्विन जायसवाल तत्काल मोटर साइकिल से ही अपने काॅमन सर्विस सेन्टर पानसेमल से 35 किलोमीटर दूर शहादा (महाराष्ट्र) के निजी अस्पताल मे पहुचकर नयन मराठे के बॉयोमेट्रिक प्रक्रिया कर आयुष्मान भारत योजना मे पंजियन किया। कुछ समय बाद नयन मराठे का कार्ड एप्रुव हो गया। जिसके कारण अब नयन का ईलाज आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत प्राइवेट अस्पताल में भी निःशुल्क होगा।
उल्लेखनीय हैं कि, बड़वानी जिले मे कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा द्वारा पात्र लोगों के आयुष्मान भारत योजना मे शत प्रतिशत पजिंयन कराने एवं उनका कार्ड बनाने का अभियान चला रहे हैं। जिसके कारण बड़ी संख्या में पात्रजनों के आयुष्मान कार्ड प्रतिदिन बन रहे हैं।