माही की गूंज, खरगोन।
जिले के सिकलीगर समुदाय के युवाओ को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज स्वामी विवेकानंद सभागृह पुराना कलेक्ट्रेट खरगोन में विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में कुल 25 युवाओं द्वारा पंजीयन कराया गया। जिला प्रशासन द्वारा सिकलीगर समुदाय के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज 27 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती प्रीतिबाला सस्ते ने बताया कि, रोजगार मेले में रोजगार विभाग सहित एनआरएलएम, उद्योग विभाग, आर सेटी द्वारा रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों पर सिकलीगर समुदाय के युवाओं को विस्तृत जानकारी दी गयी।