माही की गूंज, अलीराजपुर।
जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे सोमवार को आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. पंडित जवाहरलाल नेहरु की जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओ ने तीखी इमली स्थित डॉ. अम्बेडकर बाबा साहब स्मारक पर स्व. पंडित नेहरु के चित्र पर माल्यार्पण उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही नेताओं ने बाबा साहब को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की। वही कांग्रेसी नेताओं ने स्थानिय तीखी ईमली स्थित डॉ. बाबा साहब स्मारक पहुंचकर छात्रो के बिच खुशिया मनाकर बाल दिवस के रुप मे नेहरुजी की जयंती मनाई। उन्होने बच्चो को नुकदी एवं बिस्कुट का वितरण भी किया। इस दोरान कांग्रेसी कायर्कतार्ओ द्धारा चाचा नेहरु अमर रहे, जब तक सुरज चांद रहेगा-नेहरुजी तेरा नाम रहेगा, जेसे नारे लगाए।
पुष्पांजली सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि, देश की आजादी से लेकर आजाद भारत को समृद्ध बनाने में पंडित नेहरूजी का अहम योगदान रहा है। पं. नेहरूजी आधुनिक भारत के निर्माता थे, जिनके योगदान ओर बलिदान को देश कभी भुल नही सकता है।
इस अवसर पर इस अवसर पर विधायक मुकेश पटेल, नपा अध्यक्ष सेना पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर सहित ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश चौहान, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई, कांग्रेसी नेता सुरेश सारडा, सानी मकरानी, खुर्शीद अली दिवान, गजेंद्र सोलंकी, मंसुर मर्चेंट, सोनु वर्मा, ईरफान मंसुरी, कैलाश प्रजापत, मनीष चौहान, अनूप सोमानी, मोसिन मकरानी, धनराज राठोड व बडी संख्या मे कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।