![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/64b2bb4283f8e_IMG-20230715-WA0031.jpg)
माही की गूंज, चं.शे. आजाद नगर।
जिला कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने चंद्रशेखर आजाद नगर भाबरा का दौरा किया। नगर आगमन पर सबसे पहले अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के स्मारक भवन पहुंचकर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद कि प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर एसडीएम भाबरा, तेहसीलदार जितेन्द्र सिंह तोमर, नायब तहसीलदार रानू माल, थाना प्रभारी विक्रम धारवे व नगर पालिका सीएमओ विशेष रूप से मोजूद थे।