परिसर में बने अवैध होटल को जेसीबी से ढहाया गया
माही की गूंज, बड़वानी
आज कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल के निर्देशन में एसडीएम बड़वानी घनश्याम धनगर, एसडीओपी सुश्री रूपरेखा यादव, नगरपालिका सीएमओ कुशलसिंह डोडवे ने सुबह रणजीत क्लब को अधिग्रहण करने की कार्रवाई प्रारंभ की गई। सर्वप्रथम मुख्य भवन के विभिन्न कक्षों एवं परिसर में प्रवेश के सभी द्वार तथा बेडमिंटन हाॅल, स्वीमिंग पुल, जिंम को ताले से सील करवाते हुये अधिग्रहित किया गया। तत्पश्चात जेसीबी के माध्यम से परिसर में निर्मित अवैध होटल को ढहाया गया।
देर शाम तक चली इस कार्रवाई में राजस्व, पुलिस, नगरपालिका के 100 से अधिक कर्मियों ने भाग लिया। शाम को कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल ने भी पहुंचकर कार्यवाही का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारी द्वय ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि, क्लब के मुख्य द्वार पर पुलिस की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करवाई जाये। जिससे अनाधिकृत रूप से कोई भी क्लब परिसर में प्रवेश न करने पाये। इस दौरान अधिकारी द्वय ने ढहाये गये होटल परिसर के मलवे को भी हटाने का निर्देश नगरपालिका को दिया। जिससे जल्दी से जल्दी क्लब परिसर में विभिन्न खेल गतिविधियाॅ प्रारंभ करवाई जा सके।