Contact Info
जोबट उपचुनाव: चुनाव से पूर्व भाजपा की चहल पहल का दौर हुआ शुरू
माही की गूंज, जोबट।
जोबट विधानसभा उपचुनाव के लिए अभी तारीख भी घोषित नही हुई है, लेकिन भाजपा उपचुनाव को लेकर अभी से सक्रिय नजर आ रही है। इसी को लेकर आज प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री सुहास भगत, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, पूर्व जिला प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, अलीराजपुर जिले के प्रभारी सांसद गजेंद्रसिंह पटेल, जोबट उप चुनाव प्रभारी विश्वास सारंग, श्रीमती संगीता सोनी, इंदौर विधायक रमेश मेंदोला, केबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, अलीराजपुर-झाबुआ-रतलाम सांसद गुमानसिंह डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला, पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान, माधौसिंह डावर व समस्त भाजपा जिला पदाधिकारी गण, मंडल पदाधिकारी गण की अंशुल विद्या मंदिर जोबट पर एक विशेष बैठक आयोजित की गई है। जिसमे विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर हुए हर प्रकार से सलाह-मशविरा कर आगामी उपचनाव कैसे जीता जाए कि तैयारी की गई। इसके पूर्व भी जोबट भाजपा मंडल कार्यसमिति की प्रशिक्षण बैठक हो चुकी है।