युवाओं ने दिखाए अखाड़े के करतब, उतारी भारतामाता की आरती
माही की गूंज, अमझेरा।
वीर शिरोमणी छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के 350 वर्ष पुर्ण होने पर शनिवार की शाम हिन्दू समाज के द्वारा हिन्दू साम्राज्य दिनोत्सव हर्षोल्लास और धुमधाम के साथ मनाया गया। जिसके तहत श्री हरदमलाला हनुमान मंदिर से ढोल-ढमाके के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसके पूर्व धार बोद्धिक विभाग के सह बोद्धिक प्रमुख शैलेन्द्रजी शांडिल्य के द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओं को बोद्धिक दिया गया। शोभायात्रा नृसिंह मार्ग, चारभुजा मंदिर मार्ग होते हुए बस स्टेण्ड स्थित श्रीराम पहुंची। शोभायात्रा के साथ शिवाजी महाराज की सुसज्जित ट्रेक्टर पर झांकी भी चल रही थी। रास्ते भर युवा कार्यकर्ता भगवा ध्वज लेकर नाचते हुए चल रहे थे वहीं कई युवाओं के द्वारा अखाड़े के करतब दिखाये गये तथा यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया एवं यात्रा में जनप्रतिनिधिगण भी सम्मिलीत हुए। यात्रा के श्रीराम मंदिर पहुंचने पर भारतामाता की आरती उतारी गई एवं प्रसादी का वितरण किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रषासन मुस्तैद रहा एवं यात्रा के सफल आयोजन पर यात्रा संयोजक रूगनाथ यादव के द्वारा सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।