Contact Info
जावरा में कांग्रेसियों के बीच मंच पर बैठने की बात पर हुआ विवाद
नपा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बुलाई थी बैठक
माही की गूंज, रतलाम
रतलाम/मंदसौर के बाद अब जावरा में कांग्रेस राजनीति गरमाई हुई है। हुआ यूं कि, राठौड़ धर्मशाला में संगठन ने जावरा नपा चुनाव पर बैठक बुलाई, आयोजन में निजाम काजी और डीपी धाकड़ को मंच पर जगह नही मिलने से समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान रतलाम जिलाध्यक्ष राजेश भरावा, जीवन नवलखा से विवाद भी करने लगे। हंगामे के वक्त दोनों पर्यवेक्षक कलावती भूरिया व सारिका बाफना मौजूद थे। इसके बाद पर्यवेक्षकों ने स्थिति संभाली और कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस दौरान पूर्व गृहमंत्री भारतसिंह जावरा के मप्र कांग्रेस अनुशासन कमेटी चेयरमेन बनने पर सम्मान किया गया। आयोजन में कांग्रेस का एक गुट युसुफ कड़पा, डॉ. एचएस राठौड़ के अलावा पूर्व मंत्री भारतसिंह, सुशील कोचट्टा, यास्मीन खान और अन्य गुट निजाम काजी, पेपा पहलवान, कुतुबुद्दीन बोहरा, मोहनलाल सैनी, पप्पू चौरड़िया, मोबिन मेव भी मौजूद रहे। सभी गुट अपने समर्थकों के संग सभा में पहुंचे थे और अपना वजूद दिखाने को धाकड़ और काजी गुट की ओर से मंच पर ना बैठाने और अनदेखी किए जाने का विषय उठाया, इस दौरान विवाद के हालात बने तो आयोजकों ने मीडियाकर्मियों को बाहर कर दिया, हालांकि बाद में संगठन नेताओं ने स्थिति सुधरने पर क्षमा मांगी और पत्रकारों को वापस बुलाया।