माही की गूंज, बरझर।
शुक्रवार रात्रि में पंचाल मोहल्ला में राजेंद्र पंचाल की पत्नी टिना पंचाल की सवा तोला की सोने की चैन करीब 70 हजार रुपए की रात्रि में गिर गई थी। जिसका पता टिना पंचाल को शनिवार को सुबह चला कि उसकी सोने की चैन कहीं गिर गई है। शुक्रवार रात्रि में मुस्लिम समाज कि 10 वर्ष लड़की नाजिया पिता इकरार खान को मेन सड़क पर चैन पड़ी मिली। चैन उठाकर नाजिया घर ले आई। शनिवार को शाम 7 बजे के आस पास पता चला की सोने की चैन पांचाल मोहल्ला में रहने वाले राजेंद्र पंचाल की पत्नी टिना पंचायत की है, तो नाजिया अपने दादा सरदार खान के साथ सोने की चैन लेकर टिना पंचाल को लोटाने उसके घर पहुंची। टिना पंचाल को उसकी खोई हुई सवा तोला सोने की चैन लोटाई। जिससे समाजजनों में बरझर गांव में एक मिशाल कायम करने के लिए नाजिया को बधाई दी और परिजनो को अच्छे संस्कार बच्चों को देने के लिए पंचाल परिवार ने धन्यवाद दिया।