माही की गूंज, बरझर।
बरझर में नवरात्रि की छटी तिथी को 200 मीटर की लम्बी चुनरी व 500 कलश की यात्रा महिलाओं के साथ शिव मंदिर महेन्द्रा सड़क मार्ग से विक्रम शाहू के नेतृत्व में निकली। जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं महाकाल मंदिर पहुंची जहां माता को चुनरी चढ़ाकर महाप्रसादी वितरित की गई। बता दे कि, कस्बे में माता मंदिर पर पहली बार भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में चुनरी यात्रा में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चुनरी यात्रा में पूर्व ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष व जोबट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सेना पटेल भी चुनरी यात्रा में शामिल हुए ओर कालका माता मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मदन डावर, विक्रम लाल शाहू, हरीश भाबरा, लहईक मोहम्मद शेख़, कमरू अजनार, मंयक सोनी, अख्लाक मोहम्मद, अनोपसिंह, महेश मावी, इरसाद खान, सोमवार बारिया, रमीला बेन, सविता भाबर आदि उपस्थित रहे।