माही की गूंज, आम्बुआ।
प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। जिनका लाभ सभी को उठाना चाहिए ताकि सभी का जीवन स्तर सुधर सके शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं आपके घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
उक्त विचार जोबट विधानसभा क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सुलोचना रावत के सुपुत्र तथा विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत जो इन दिनों विधानसभा क्षेत्र में विधायक के अस्वस्थ होने के कारण स्वयं दायित्व निभा रहे हैं, ने शासन की विकास यात्रा आम्बुआ आने पर 24 फरवरी को पंचायत प्रांगण में आयोजित जनसभा में मंच से व्यक्त किए। विशाल रावत ने शासन की विभिन्न योजनाएं जैसे लाड़ली लक्ष्मी, आवास योजना, निशुल्क राशन, आयुष्मान कार्ड, लाडली बहना योजना नाम प्रदेश के मुख्य श्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया है का विशेष रूप से उल्लेख किया।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक तथा सांसद प्रतिनिधि एवं वन विकास निगम के अध्यक्ष माधौ सिंह डावर ने संबोधित करते हुए वृक्षारोपण तथा वनों के महत्व एवं केंद्रीय तथा प्रदेश शासन की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, केंद्र की प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना में नि:शुल्क गैस कनेक्शन, जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नलों से पानी पहुंचाने तथा कृषक सम्मान निधि आदि के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी योजना के कार्ड, आयुष्मान तथा संबल योजना कार्ड, गरीबी रेखा पात्रता पर्ची आदि के पात्रता धारियों को प्रमाण पत्र आदि का वितरण जिला जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता इंदरसिंह चौहान तथा अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए। कार्यक्रम में वरिष्ठ भा.ज.पा नेता भुवानसिंह चौहान (दादा), सरपंच रमेश रावत, मंडल अध्यक्ष जुवनसिंह रावत, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विकास माहेश्वरी, उपसरपंच थानसिंह भयडिया, भूपेंद्र सिंह डावर, तहसीलदार अजय पाठक, नायब तहसीलदार हर्षल बेहरानी, जनपद सी.ई.ओ मनीष भंवर, जिला खाद्य अधिकारी कृषि विस्तार अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। विकास यात्रा के तहत चौगड़ी फलिया में स्वीकृत खरंजा जिसकी अनुमानित लागत 6 लाख है का भूमि पूजन एवं मोरी फलिया में नवनिर्मित सी.सी रोड लागत 7 लाख 65 हजार थी का लोकार्पण भी अतिथियों द्वारा किया गया।
वरिष्ठ पत्रकार जगराम विश्वकर्मा द्वारा आवेदन क्रमशः स्वास्थ विभाग में बी.एम.ओ ऑफिस, बस स्टैंड पर बसे नहीं आ रही, जल जीवन मिशन योजना में कस्बे के अंदर पाइप लाइन डालने तथा शासन प्रशासन के कार्यक्रमों की जानकारी पत्रकारों को नहीं देने तथा आमंत्रित नहीं करने के विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत को मंच पर दिए जाने पर उन्होंने शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया। विकास यात्रा का आम्बुआ आगमन पर ढोल मांदल की थाप पर स्वागत किया गया कार्यक्रम का संचालन जिला जनपद सी.ओ मनीष भंवर द्वारा किया गया।