माही की गूंज, आम्बुआ।
सावन मास की अमावस्या तिथि को प्रतिवर्ष क्षेत्र में दस दिवसीय दशामाता स्थापना उत्सव मनाया जाता है। माता की प्रतिमा स्थापित कर घर परिवार तथा संपूर्ण क्षेत्र में खुशाली की कामना की जाती है। इस वर्ष भी 28 जुलाई को दशा माता की स्थापना आम्बुआ में तीन स्थानों पर की गई।
हमारे संवाददाता से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 जुलाई को आम्बुआ कस्बे में तीन स्थानों पर दशा माता की मूर्ति स्थापित की गई। स्थापना के पूर्व पूर्ण सम्मान के साथ ढ़ोल धमाको डीजे की धुन पर जुलूस निकाला जाकर मां की अगवानी की गई तथा पूर्ण विधि विधान से दशा माता को दस दिनों के लिए स्थापित किया गया। आम्बुआ में कुमार मोहल्ला, मेलडी माता मंदिर प्रांगण तथा इंदिरा आवास में मूर्तियों को स्थापित किया गया। जहां पर प्रतिदिन सुबह शाम आरती तथा भजन गीत संगीत का आयोजन किया जाएगा। महिलाएं दस दिनों तक उपवास रख दशा माता की पूजा अर्चना कर घर परिवार तथा संपूर्ण क्षेत्र में सुख शांति खुशाली तथा सभी आरोग्य रहे सभी की दशा सुधारने की कामना की जाएगी। इन दस दिनों तक क्षेत्र में दशा माता की भक्ति की गंगा बहेगी। दस दिन बाद माता की पूजा आरती के बाद मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा।