![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/65c4ad66923bb_Videoshot_20240208_155911.jpg)
माही की गूंज, जोबट।
हरदा में हुए पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद से मध्य प्रदेश के कई जिलों में ताबड़तोड़ करवाई देखने को मिल रही है। इसी के साथ अलीराजपुर जिला कलेक्टर व पुलिस अधिक्षक ने पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया है, वहीं हरदा हादसे के बाद प्रशासन एक्शन मोड़ में दिखाई दे रहा है। जिसके तहत पुरे जिले के कई ठिकानों पर पहुंच कर पटाखा व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 4 पटाखा व्यापारियों के खिलाफ़ धारा 285, 5, 9 बी के तहत कलेक्टर डॉक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने करवाई की है। वहीं उनके दुकानों व गोदामों से बड़ी मात्रा में आतिशबाजी फटाको जप्त किए गए।