![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/5ed115722ccf0_WhatsApp Image 2020-05-29 at 19.05.28_compressed.jpg)
माही की गूंज, धार
सहायक आबकारी आयुक्त नागेश्वर सोनकेशरी के निर्देशन में धार जिले के वृत्त कुक्षी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बटगांव में नर्मदा नदी के किनारे दबिश देकर 180 लीटर हाँथ भठ्ठी शराब जप्त की साथ ही लगभग साढ़े चार हजार किग्रा महुआ लहान जप्त कर मौके पर सैम्पल लेकर नष्ट कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत प्रकरण कायम किये गए। संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 2लाख 51 हजार रुपए बताई जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रशांत मंडलोई, उप निरीक्षक राजकुमार शुक्ला, आरक्षक पदमा बघेल, रतना अमलियार की टीम द्वारा की गई।