माही की गूंज, बुरहानपुर
बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत ग्राम बोदरली के समीप महाराष्ट् की सीमा से लगे गिट्टी क्रेशर प्लांट पर रह रहे चौकीदार के परिवार का अपहरण कर मॉ-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिला मुख्यालय से करीब 21 किलोमीटर दूर जंगल मे स्थित खदान पर यह घटना हुई है। पीडित परिवार छत्तीसगढ के बिलासपुर जिले का है और लंबे समय से यहॉ रह रहा है।कल से बुरहानपुर में केंप कर मामले की समीक्षा कर रहे निमाड के पुलिस उप महानिरीक्षक तिलकसिंह ने बताया कि, 31 जुलाई-1 अगस्त की आधी रात क दौरान यह घटना हुई है। जंगल से लगे एकांत में स्थित प्लांट पर आए 6 हथियारबंद बदमाशों ने परिवार के मुखिया को बंधक बना कर उसकी 40 वर्ष की पत्नि और 12 वर्ष की बेटी को समीप केले के खेत में ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया। बदमाश परिवार के पास से नगद राशि और मोबाईल भी लेकर गए है। डीआईजी तिलकसिंह ने बताया कि, बदमाशों को पकडने के लिए दल गठित किए गए है। दलों को घटना स्थान से लगे महाराष्ट् के बुलढाणा और जलगॉव जिले के कई स्थानों पर भेजा गया है। बदमाशों के महाराष्ट् की और भागने की आशंका है। जिले में पहली बार हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले को पहले गंभीरता से नही लेने को लेकर शाहपुर पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे है।