माही की गूंज, जोबट।
अलीराजपुर जिले के कलेक्टर राघवेंद्रसिंह ने आदेश जारी कर जोबट जनपद सीईओ लक्ष्मणसिंह राठौड़ को अपने पदभार से हटाया है। जिसका मुख्य कारण जोबट में आयोजित कन्या विवाह योजना के चलते भोजन में पाई गई अनियमित्ता की जांच है। जांच में अनियमित्ता पाए जाने पर जोबट जनपद सीईओ लक्ष्मण सिंह राठौड़ को पद से हटाया गया। उनके स्थान पर जोबट के नए जनपद सीईओ भूरसिंह चौहान को कमान सौंपी गई है।