माही की गूंज, आम्बुआ।
मुस्लिम जमात का रमजान माह समाप्त होने तथा चांद का दीदार होने की खुशी में ईद उल फितर यानी की मीठी ईद का त्योहार नमाज अदा कर एक-दूसरे को मुबारकबाद देकर मनाया गया। मीठी सेवइयां की दावतें दिन भर चलती रही।
इस्लाम धर्म का पवित्र रमजान माह के बाद जैसे ही ईद का चांद दिखा जमात में खुशी की लहर छा गई। आज 11 अप्रैल की सुबह सभी लोग मस्जिद में एकत्र हुए जहां से मौलाना इरशाद शेख की अगुवाई में सभी ईदगाह पहुंचे। जहां पर मौलाना इरशाद शेख ने नमाज अता कराई तथा सभी ने देश तथा कस्बे में सुख शांति सौहार्द की दुआ की। इसके बाद गले मिलकर एक-दूसरे को मुबारकबाद पेश की। मुस्लिम भाइयों को हिंदू तथा बोहरा भाइयों ने मुबारकबाद दी दिनभर घर मीठी सेवइयां का खाने खिलाने का दौर चलता रहा।