![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/64ecab7c76c47_IMG-20230828-WA0013.jpg)
![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/64ecab98ddb8d_IMG-20230828-WA0012.jpg)
महज 7 घंटे 20 मिनीट में उज्जैन से अमझेरा पहुंच कर भोलेनाथ का किया जलाभिषेक
मांगोद से अमझेरा तक कावड़ यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
माही की गूंज, अमझेरा।
बजरंग दल प्रखंड अमझेरा के कार्यकर्ताओं के द्वारा सावन के आखिरी सोमवार को ऐतिहासिक रूप से डाक कावड़ यात्रा महांकाल ज्योर्तिलिंग उज्जैन से 135 किमी की दुरी को बिना रूके दौड़ते हुए महल 7 घंटे 20 मिनीट में पुरी करते हुए अमझेरा पहुंच कर राजाधिराज भगवान राजराजेश्वर महादेव का हर हर महादेव के नारो के साथ मॉं शिप्रा के पावन जल से जलाभिषेक किया। डाक कावड़ का स्वागत करने के लिए अमझेरा से बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ताओं व युवाओं का दल बाईक से भगवा ध्वज लहराते हुए पहुंचे और कावड़ यात्रियों के साथ अमझेरा तक धार्मिक नारों को लगाते हुए पहुंचे। कावड़ यात्रा में 20 धावक कावड़ यात्री जो बारी-बारी से दौडते हुए कावड़ को एक-दुसरे को हस्तांतरित करते हुए चल रहे थे, जिनके दौड़ने की गति काफी तेज थी तथा कई स्थानों पर स्वागतकर्ता धावको को देख भी नहीं पाये तथा उनके स्वागत करने के पहले ही धावक यात्री आगे निकल गये। राजपुरा से लेकर अमझेरा तक दुर्गावाहिनी की बहनों एवं नगरजनों के द्वारा कावड़ यात्रा पर पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया। अमका-झमका तीर्थ स्थित भगवान राजराजेश्वर महादेव मंदिर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं के द्वारा समुचे वातावरण को बोल बम और हर-हर महादेव के नारो से गुंजायमान कर दिया भोलेनाथ का जलाभिषेक के बाद आरती उतारकर प्रसादी का वितरण किया गया।