Contact Info
हॉस्पिटल के महिला वार्ड में जाने से रोका तो मेडिकल कॉलेज में हुआ विवाद, थाने पहुंचा मामला
परिजन का आरोप: 40 से 50 स्टूडेंट्स ने हॉकी-डंडों से पीटा, भाजपा नेताओं की डीन से तीखी बहस
माही की गूंज, रतलाम।
कोरोना काल में सुर्खियों में रहा रतलाम का मेडिकल कॉलेज एक बार फिर सुर्खियों आ गया है। गुरुवार को मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर और परिजनों के बीच विवाद का मामला सामने आया है।
जानकारी अनुसार महिला वार्ड में परिजनों को जाने से रोकने पर विवाद हुआ। इधर परिजन का आरोप है कि, कॉलेज के 40 से 50 स्टूडेंट्स ने उनकी हॉकी-डंडों से पिटाई भी की है और मामला पुलिस तक पहुंचा गया। मामले में हाथापाई के वीडियो सामने आने के बाद कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने जांच की बात कही है। विवाद के वाइरल वीडियो में कुछ युवक दिखाई दे रहे है जिनके हाथों में डंडे है। सैलाना निवासी प्रद्युम बैरागी की माताजी लक्ष्मी बैरागी और भाभी गायत्री बैरागी चार दिन से में कॉलेज में भर्ती थे। जिनसे मिलने बड़े भाई कृष्णदास बैरागी और उनके एक साथी के साथ वार्ड में डॉक्टर ने हाथापाई की। विवाद बड़ा तो वहां 40 से 50 कॉलेज स्टूडेंट आए जिनके हाथों में हॉकी और डंडे थे जिनसे उन्होंने ने भी मरीज़ से मिलने आए परिजनों से मारपीट की। पीड़ित पक्ष की ओर से प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।
बताया जा रहा है कि, विवाद की शुरुआत पुरुष को महिला वार्ड में जाने से रोकने पर हुई है। परिजन का कहना है, घर में कोई महिला नही है इसलिए हम पुरुष ही देख-रेख करने वार्ड में गए थे लेकिन डॉक्टर ने बत्तमीजी की और मारपीट की।
मामले में भाजपा नेता यतेंद्र भारद्वाज, दिनेश पोरवाल, मनीष शर्मा सहित अन्य मेडिकल कॉलेज पहुंचे जिनकी डीन से तीखी बहस हुई। पीड़ित सैलाना निवासी बैरागी ने घटना की लिखित शिकायत औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने में की है।
ओपी सिंह थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र रतलाम ने बताया कि, आवेदन प्रद्युम बैरागी पक्ष ने दिया है, मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने भी आवेदन दिया है कि कुछ लोग और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई दोनों आवेदन लिए गए हैं जांच की जा रही है।