माही की गूंज, अलीराजपुर
आदिवासी समाज और बिरसा ब्रिगेड जिला अलीराजपुर ने कलेक्टर से निवेदन कर पत्र में बताया कि, अलीराजपुर आदिवासी बाहुल्य जिला है और यहां ज्यादातर किसान गरीबी के चलते गुजरात, महाराष्ट्र पलायन कर जाते है जिले में राजस्व की शासकीय भूमियों पर छोटे किसानों के अतिक्रमण है जहाँ वो एक फसल रबी की ही ले पाते है ।पिछले साल से देखा गया है कि, राजस्व विभाग द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के अर्थदंड राशि 1500, 2 हजार से लेकर 5 हजार से 7 हजार तक जिलेभर में वसूली गयी। जिसे भरने के लिए किसान अपने साहूकार के पास जाता है और फिर कर्जा लेकर पैसा अर्थदंड के रुपए भरता है। वर्तमान में अतिक्रमण अर्थदंड वसुली का कार्य जारी है और पिछली बार की तरह ही वसूली की जा रही है। हम आदिवासी समाज व बिरसा ब्रिगेड मांग करते है कि, जिले के किसानों को देखते हुए अर्थदंड राशी शासक भूमि अनुसार 500 ओर अधिकतम 1 हजार रुपए तक करने और वसूलने के निर्देश दे, जिससे किसानों को किसी के सामने हाथ फैलाना ना पड़े व मानसिक रूप से परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इस संबंध में प्रतिलिपि मध्यप्रदेश पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष नितेश अलावा को भी दी गई है।इस अवसर पर उपस्थित बिरसा ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष सुरेश सेमलिया, सालम सोलंकी, संजय भूरिया, अभिषेक बारेला, बबलू डावर, अरविन्द सोलंकी आदि मौजूद थे।