![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/64e0be5b4c3bc_IMG-20230819-WA0021.jpg)
माही की गूंज, अमझेरा।
बजरंग दल प्रखंड़ अमझेरा के कार्यकर्ता इस बार प्रथम वर्ष में अनुठी डाक कावड़ यात्रा करने जा रहा है। जिसके तहत महांकाल ज्योर्तिलिंग उज्जैन से 135 किमी यात्रा 20 सदस्यों की टीम बारी-बारी से दौड़ते हुए 6 घंटे में तय कर अमझेरा तक पहुॅचेगी। जिनके द्वारा यहॉ भगवान राजराजेश्वर महादेव का क्षिप्रा माता के पवित्र जल से जलाभिषेक किया जाएगा। उक्त कावड़ यात्रा के लिए कार्यकर्ताओं का दल एक दिन पहले उज्जैन पहुंच कर उसके अगले दिन 28 अगस्त सावन के अंतिम सोमवार को प्रातः 7 बजे रामघाट से अपनी डाक कावड़ यात्रा प्रारंभ करेेगें। जो चिंतामन गणेश, लिकोडा, फतेहाबाद, गौतमपुरा, देपालपुर, केसूर, सादलपुर, धार एवं मांगोद से अमझेरा पहुंचेगें। यह जानकारी यात्रा संयोजक मोहन राठौर के द्वारा दी गई।