माही की गूंज, बड़वानी।
मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की विदेश अध्ययन हेतु निःशुल्क शिक्षा योजना के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिक के बच्चों द्वारा विदेश स्थित शैक्षणिक संस्थान में स्नातकोत्तर/शोध उपाधि हेतु प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की जाती है, तो उन्हे विदेश स्थित संस्थान में अध्ययन के लिए शैक्षणिक शुल्क एवं निर्वाह भत्ता शासन द्वारा वहन किया जायेगा।
मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के सचिव श्री संजय जैन से प्राप्त जानकारी अनुसार विदेश स्थित संस्थान में अध्ययन के लिए शैक्षणिक शुल्क अधिकमत 40 हजार यूएस डालर तथा वार्षिक निर्वाह भत्ता अधिकतम 10 हजार यूएस डालर, यात्रा किराया, वीजा शुल्क, एवं प्रीमियम की राशि शासन द्वारा वहन की जायेगी। इच्छुक विद्यार्थी अपने आवेदन मण्डल कार्यालय में उपस्थित होकर या डाक के माध्यम से भेज सकते है।