नवागत थाना प्रभारी का पत्रकारों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर किया स्वागत
माही की गूंज, नानपुर।
स्थानीय थाने पर नवागत थाना प्रभारी नेपाल सिंह ने शांति व सुरक्षा समिति की बैठक थाना परिसर मे आयोजित कर आगामी त्यौहार शांति व सद्भाव से मनाने की अपील की गई। चौहान ने उपस्थित जन प्रतिनिधियो कहा कि, सभी वर्ग आपसी सोहार्द से सभी त्योहार मनाए। मेरी प्राथमिकता यही होगी की नगर सहित थानांतर्गत लगने वाले गावो मे समन्वय स्थापित कर आपसी सोहार्द, शांति कायम रहे। जो चोरिया हुई है उन्हे में गंभीरता से लेकर जल्द ही उजागर करूँगा।
बैठक मे सुरक्षा व शांति समिति सदस्यो, पत्रकार गणमान्य नागरिक ने नवागत थाना प्रभारी का का परिचय किया गया। बैठक मे आगामी त्योहारो को लेकर चर्चा की गई। पत्रकार प्रदीप क्षीरसागर ने पत्रकारों सहित उपस्थित जनो की और से नवागत थाना प्रभारी नेपाल सिंह को पुष्प गुच्छ भेटकर आशा व्यक्त की गई की नगर की सुरक्षा और शांति हमेशा चाक चौबंद रहेगी। बैठक मे पत्रकार फिरोज पठान ने यातायात व्यवस्था की और पुलिस प्रशासन का ध्यान इंगित किया। पूर्व उपसरपंच जितेन्द्र प्रसाद वाणी ने ग्राम पंचायत के सहयोग से गाव मे उचित व्यवस्था का आश्वासन दिया। जीतू राज ने बताया की थाना परिसर के मैन गेट का सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े है, साथ ही मुख्य सड़क की स्टेट लाइट को दुरुस्त कर अपराध पर नियंत्रण किया जा सकता है। बैठक मे राजेश राठौड़ ने वर्षाकाल मे रात्रि गश्त पर विशेष रूप से गश्त बड़ाने की मांग रखी।
इस अवसर पर सुरक्षा समिति के अध्यक्ष मुकेश वाणी, मनीष माली, फिरोज पठान, विवेकानंद गुप्ता, राहुल कनेश, सज्जन सिंह, कन्हैया, मनीष जैन, जितेन्द्र लाला,मुसाइद, देवेंद्र वाणी, देवेंद्र सोनी, राजेश राठौड़, मोरिफालिया, सहित नानपुर के गणमान्य, अनेक समाज प्रतिनिधि, थाना स्टाफ् उपस्थित थे। अंत मे आभार एएसआई बाबूलाल गहलोत ने व्यक्त किया।