Contact Info
कलेक्टर ने वाहन चालक की सेवानिवृत्ति पर किया सम्मान
![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/5f9adb524f96f_IMG-20201029-WA0009.jpg)
माही की गूंज, आलीराजपुर
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता ने बीते करीब 35 वर्षों से वाहन चालक के पद पर कार्य करते हुए सेवानिवृत्त हुए मोहनलाल वर्दना का शाल-श्रीफल व पुष्प माला भेंट कर सम्मान किया। श्रीमती गुप्ता ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए वर्दना के कार्य की प्रांसा की। इस अवसर पर वर्दना के परिजन भी उपस्थित थे।