माही की गूंज, रतलाम
इंडोनेशिया में आयोजित होने वाली फिबा एशिया कप पुरुष बास्केटबॉल प्रतियोगिता के दल हेतु जावरा नगर के खारीवाल कॉलोनी निवासी मुकेश सिंह तोमर के पुत्र हरेन्द्र सिंह तोमर का चयन 30 जून से बेंगलोर में होने वाले शिविर में हुआ। हरेन्द्र सिंह तोमर इस शिविर में मध्यप्रदेश से एकमात्र खिलाडी है। शिविर में सर्बिया के कोच वैसलीन मैटिक भारतीय खिलाडीयो को प्रशिक्षण देगे। पूर्व में भी हरेन्द्र सिंह तोमर सैफ गेम्स के लिए 2019 में एवं 2020 में भी सर्बिया कोच से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है। हरेन्द्र सिंह 2016 से भारतीय बास्केटबाल पुरुष दल के शिविर में हिस्सा लेते हुए प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते रहे है। हरेन्द्र सिंह ने बीई (मेकेनिकल) इन्दोर से, एमबीए आईएमएस इंदौर से, स्पोर्ट कोचिंग पीजीडीसी ग्वालियर के एलएनआईपी से एवं वर्तमान में भोपाल से बीपीएड कर रहे है। हरेन्द्र सिंह अपनी उपलब्धि का श्रेय खेल गुरु वीपी रिछारिया मध्यप्रदेश बास्केटबॉल फेडरेशन के चैयरमेन कुलविंदर सिंह गील, कोच एवं परिवार के सदस्यों को देते है। हरेन्द्र सिंह तोमर लॉकडाउन में हरेन्द्र सिंह सुबह-शाम 6 घंटे जिम में एवं मैदान में अपने साथी अभिषेक पामेचा, युवराज सिंह चंद्रावत, राजदेव सिंह चंद्रावत एवं अन्य खिलाडीयो के साथ अभ्यास करते है।