
माही की गूंज, अलीराजपुर
नानपुर में खंडवा-बड़ौदा रोड टोल टैक्स के समीप खाद से भरा हुआ ट्राला पलटने से क्लीनर घायल हो गया। बताया जा रहा है कि, उक्क्त मार्ग पर साईं मंदिर के आगे नदी के पास रेत से अवर लोड भरा हुआ डम्म्फर कई घंटे से खड़ा हुआ था, जो खुलेआम दुर्घटनाओं को बुलावा दे रहा था। लेकिन जवाबदारों की अनदेखी के कारण जो भय था वही हुआ, खाद से भरा हुआ एक ट्रक अपनी तेज रफ्तार से आ रहा था की खाद से भरा ट्रक मैंन मार्ग पर रेत से भरा डम्फर खड़ा था जिससे जाकर टकरा गया और उक्क्त खाद से भरा ट्रक डम्फर से टकराने के साथ ही नदी में जा गिरा, उक्क्त घटना में क्लीनर घायल हो गया। उक्क्त दुर्घटना होने के बाद उक्क्त मार्ग पर जाम की स्थिति हो गई, तब जाकर कही टोल टैक्स इंचार्ज शंकरसिंह गौड़ घटनास्थल पर पहुचे ओर घायल का उपचार करवाने हेतु भेजा तथा मार्ग का आवागमन चालू करवाया।