![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/63fdc8be08380_IMG-20230228-WA0013.jpg)
माही की गूंज, नानपुर।
जिले में इन दिनों कठपुतलियां अभिनव गीतों और कहानियों के माध्यम से विभिन्न प्रकार से सिकल सेल एनीमिया सहित अनेक स्वास्थ्य और स्वच्छता का संदेश दे रही हैं। कठपुतलियों में शामिल मीनू नामक एक कठपुतली ने स्वच्छता का सबक सीखने की कहानी के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।
कठपुतलियों के पारंपरिक संचार माध्यम के उपयोग द्वारा जनजातीय क्षेत्रों में विज्ञान के द्वारा जीवन गुणवत्ता को बढ़ाने की दिशा में छात्र छात्राओं के बीच यह काम वनजा संस्था कर रही है। यह कार्य राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद नईदिल्ली के सहयोग एवं उत्प्रेरण से किया जा रहा है।
छात्र छात्राएं कठपुतली शो एवं स्त्रोत विद्वानों के माध्यम से विषयों को पूरी रूचि के साथ देख और समझ रहे हैं। साथ ही कठपुतलियों के साथ प्रेरणा गीतों की धुनों पर पारंपरिक नृत्य भी कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सिकल सेल की रोकथाम कैसे करें जाना, साथ ही जल संरक्षण और अक्षय उर्जा विषयों पर कार्य करने और जागरूकता का प्रसार करने का संकल्प भी लिया।
अवैज्ञानिक प्रथाओं के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम, पशु स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, कृषि में कम उत्पादकता के कारण एवं उसे बढ़ाने के वैज्ञानिक उपाय, मातृ स्वास्थ्य एवं उनका पोषण, महिलाओं एवं किशोरियों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता, खुले में शौच के दुष्परिणाम एवं शौचालय के उपयोग हेतु प्रोत्साहन कार्यक्रम जल संरक्षण, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, जल जनित रोगों से बचाव बाजरा/मोटेअनाज आदि विषयों जागरूकता गतिविधियां एवं प्रदर्शन का आयोजन भी किया जा रहा है।