माही की गूंज, जावरा।
व्यसनों से कोसों दूर रहें व्यसन हमारी संस्कृति के लिए बड़ी घातक है, व्यसन हमें विनाशकारी समय दिखाती है यह सुनिश्चित है। हमें सभी प्रकार के व्यसन से मुक्त रहते हुए हमें परिवार को बचाना साथ ही सभी वर्ग को इससे मुक्त रहनें कि लगातार कोशिश करतें रहना चाहिए। व्यसनों की संगति से दुर रहें और अन्य को भी दूर रखनें की प्रेरणा दे। हम सबकी आस्था के केन्द्र प्रातः स्मरणीय जगत वल्लभ पुज्य गुरुदेव जैन दिवाकर श्री चोथमल जी मसा द्वारा लगातार समाज में व्याप्त कुरीतियों को दुर करने के साथ शराब मांसाहार से कई लोगों को त्याग करवायें ऐसे महान गुरुदेव के सिद्धांत पर चलतें हुए आज निश्चित रूप से अभा जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली के उपाध्यक्ष शेखर नाहर द्वारा निश्चित रुप से लघु फिल्म का निर्माण किया वह अनुकरणीय है।
उक्त विचार जैन दिवाकर भवन पर विराजित जैन दिवाकरीय श्रमण संघीय प्रवर्तक श्री विजय मुनी जी मसा द्वारा नशा मुक्त समाज के संकल्प लेकर "वापसी" फिल्म के फोल्डर विमोचन के दोरान कही। इस दोरान उपप्रवर्तक श्री चंद्रेश मुनी जी मसा एवं नवकार महामन्त्र आराधिका महासती श्री विजया जी मसा ने भी अपनें विचार रखें एवं धर्म संदेश दिया। फोल्डर का विमोचन पुज्य प्रवर्तक श्री विजय मुनी जी मसा उपप्रवर्तक श्री चंद्रेश मुनी जी मसा एवं महासती श्री विजया जी मसा के पावन निक्ष्रा मे जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, जैन कांफ्रेंस की वैयावच्चय योजना के प्रांतीय मंत्री, अभा जैन दिवाकर संगठन समिति के राष्ट्रीय मंत्री, संदीप रांका जावरा, जैन सोश्यल ग्रुप्स इन्टरनेशनल फेडरेशन के पुर्व अंतराष्ट्रीय सहसचिव अनिल धारीवाल, जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली के उपाध्यक्ष शेखर नाहर, साधुमार्गी जैन जवाहर श्री संघ के उपाध्यक्ष पंकज काठेड, नीमच श्री संघ के भवरलाल दशेलहरा, डाॅ. बोरिवाल, अजीत बम आदी उपस्थित थें।