माही की गूंज, रतलाम/जावरा।
मालवा क्षेत्र के जावरा तहसील के रिंगनोद गांव के युवा म्यूजिक स्टार हरीश राठौड़ की जिनकी अभी नई सांग एल्बम "मैं सांस हूँ " रिलीज हुई है। ये सांग वाकई में सभी दर्शकों को अपनी ओर सुनने के लिए आकर्षित कर रहा है ओर हरीश राठोड़ का दावा है कि इस सांग को यदि आप आंख बंद करके सुनते है जिस इंसान को आप महसूस करेंगे वो आपको अपने आस-पास महसूस होगा।
इसके अलावा इनके दो म्यूजिक एल्बम "मुझको तेरे दर्शन हो जाते" ओर "खाटु धाम आया" भी रिलीज हो चुके है, जिनकी लाखो लोगो ने सराहना की है। आप इस म्यूजिक को इनके ऑफिसियल चेनल "हरिश राठौड़ आल इन वन" पर सुन सकते है। हरीश राठौड़ अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता ओर अपने गांव रिंगनोद हर व्यक्ति को दिया है। साथ ही सभी को ये संदेश दिया है कि, अगर आपमे कुछ करने का जुनून हो तो आप कहि से भी हो फर्क नही पड़ता, बस आप कोशिश करते जाइए फल आपको मिल ही जाएगा।