Contact Info
एक हजार आठ पौधारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
माही की गूंज, बड़वानी/खेतिया
शांतिकुंज हरिद्वार की कार्य-योजना अनुसार नवगठित पर्यावरण मित्र सेवा मंडल खेतिया ने अपना स्थापना दिवस "ग्रीन खेतिया" अभियान के रूप में प्रारंभ सम्मानित नागरिकगण अरविन्द बागुल, हिरालाल संचेती, राजेश नाहर, त्रेयम्बक पाटील, विट्ठल सोनिस (सेवानिवृत्त डीएफओ) पी.सी इंगले व सेवा मंडल के संयोजक प्रकाश चन्द्र शार्दूल, संरक्षक दिनेश गुप्ता व सेवा मंडल के सहयोगी साथियों के साथ भगवती नगर में स्थित वेदान्त विद्यापीठ के परिसर मे पौधे-पारस पीपल, बिल्ब पत्र एवं पारिजात के पौधारोपण कर कार्यक्रम को गति दी।
सेवा मंडल के संरक्षक ने बताया कि, प्रारम्भिक रुप में 1008 पौधे रोपित कर उन्हें वृक्षों के रूप में संरक्षित करने का संकल्प लिया गया है। जिसके तहत आईटीआई परिसर, व्यायाम शाला, विपणन संस्था, कृषि उपज मंडी परिसर में पौधरोपण के साथ समस्त परिजनों को पौधारोपण कर उनके संरक्षण करने हेतु प्रेरित करने का बीड़ा उठाया है। यह लगातार चलने वाली प्रक्रिया रहेगी। जिसके तहत आगामी 3 से 5 वर्षो में ग्रीन खेतिया के रुप में स्थापित करने का भी संकल्प लिया है।