100 रुपए की चोरी की शंका पर युवक को बेरहमी से पीटा, वायरल हुआ विडिओ
माही की गूंज, नानपुर।
आजादी के बाद भी अलीराजपुर जिले मे इस तरह की घटना शर्मसार कर रही है, जहां एक व्यक्ति को रस्सी से बांधकर बंधक बनाकर पीटा जा रहा है। हम बात कर रहे है अलीराजपुर जिले के नानपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत देलवानी कि, जहां मात्र 100 रुपए की चोरी की शंका पर एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटा जा रहा था। वायरल विडिओ के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपीयो को हिरासत मे ले लिया है। मामले में धारा 323, 294, 341, 506, 34 भादवि एवं धारा 151, 107, 116 मे कायमी कर आरोपीयो को जैल भेज दिया गया है। मामाला नानपुर थाना अंतर्गत ग्राम देलवानी का है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ती अपने आप को पटेल समझता है और लोगों के ऊपर शोषण करता है। ग्रामीणो के अनुसार आज से नहीं बहुत समय से इसका यही धंधा चल रहा है।