![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/6571aac122d43_IMG-20231207-WA0011.jpg)
माही की गूंज, अमझेरा।
पुलिस थाना अमझेरा क्षेत्र में दिनांक 18 नवंबर 2023 को हुई नकबजनी गुत्थी सुलझाने में थाना प्रभारी संजय सिंह बेस के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा एक और सफलता प्राप्त की। थाना प्रभारी संजय सिंह बैंस के अनुसार घटना दिनांक 18 नवंबर 2023 शाम 8 बजे की है, जब अमझेरा के मनावर रोड के फरियादी उमेश कमलिया अपनी पत्नी के साथ कहीं गए हुए थे तभी मौके का फायदा उठाकर उनके सुने मकान में चोरों ने धावा दिया और हजारों का माल उड़ा ले गए। तुरंत बाद ही पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई करने में जुट गई और पुलिस की मेहनत रंग लाई। इसके बाद मुखबीरो की सूचना और साइबर सेल की सहायता से दो संदेही विष्णु पिता भारत सिंह कुशवाह निवासी तंबोली मोहल्ला और क्रिस उर्फ कालू पिता सुभाष सिरेशवाल निवासी हरिजन मोहल्ला अमझेरा को पूछताछ हेतु तलब किया शुरुआत में दोनों संदेही पुलिस के सवालों पर ना नुकुर करते नजर आए किंतु पुलिस की सख्ती के आगे अधिक देर तक टिक न सके और अपने द्वारा की हुई घटना को स्वीकार किया। घटना में चोरी हुई नगद राशि एवं लगभग 500 ग्राम चांदी के जेवरात एवं सोने की माखी पुलिस के द्वारा जप्त किए गए। उक्त पुलिस टीम में सउनि. प्रहलाद सिंह बोरा, आरक्षक राम वैरागी, राजा सेन, राहुल मंडलोई, जयेंद्र सिंह जादौन एवं साइबर सेल से प्रशांत सिंह चौहान और शुभम का विशेष योगदान रहा।