माही की गूंज, उदयगढ़।
राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल एवं जिला शिक्षा केंद्र अलीराजपुर के निर्देशानुसर जनपद शिक्षा केन्द्र उदयगढ़ में शाला में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के लिये चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया।जिसमें 135 बच्चों का पंजीयन किया गया। 41 बच्चे उपकरण के लिये चिन्हित किये गये है, 17 बच्चों के मेडिकल प्रमाण पत्र बनाये गये है। इस दौरान बच्चों, पलको, शिक्षकों को लंच पैकेट दिये गए। जिला अलीराजपुर से मेडिकल बोर्ड टीम द्वारा बच्चों के मेडिकल प्रमाण पत्र बनाये गए है। एलिमको उज्जैन की टीम द्वारा बच्चों का परीक्षण कर उपकरण के लिये चिन्हित किये गए है। शिविर में बीएसी रामपाल सिंह कनोजिया, अरुण कुमार राजपूत, सीएसी इंतजार खान, मगनसिंह भयडिया, आशीष राठौड़, मनीष भावसार, राकेश राठौड़, इकबाल शेख, शिक्षिका श्रीमती वेरोनिका मौर्य, शिक्षक शंकर भयडिया, इरफान शेख, ऊँकार खपेड आदि शिक्षक-शिक्षिकायें व पालकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार एमआरसी उमाकान्त तिवारी ने माना।