माही की गूंज, रतलाम/जावरा।
आजादी का अमृत महोत्सव (75 वा स्वतंत्रता दिवस) पर केंद्रित जावरा में पहली बार युवतियों एवं महिलाओं का सावन लहरिया का अनूठा आयोजन कल रविवार को दोपहर 12 बजे करनावट एवेन्यू सिविल लाइन रोड जावरा पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रायोजक अखिल भारतीय मानव अधिकार संगठन की संस्थापक दीपिका सिंह डोडिया तथा योग एवं नृत्य प्रशिक्षक शीतल मेहता हैं। आयोजन समिति की और से दीपिका सिंह डोडिया एवं नृत्य तथा योग प्रशिक्षक शीतल मेहता ने बताया कि, कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह में समाजसेवी श्रीमती कामिनी राठौर, श्रीमती सुधा ओस्तवाल, श्रीमती रश्मि पांडेय, श्रीमती राखी कोठारी, श्रीमती पूनम पटवा, प्रीति सोलंकी एडवोकेट रतलाम एवं श्रीमती पूजा धारीवाल अतिथि होंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ नृत्यमय गणेश वंदना से प्रारम्भ होगा। महिलाओं के नृत्य ग्रुप द्वारा सामूहिक नृत्य, महिलाओं द्वारा बेस्ट लहरिया का प्रदर्शन, युवतियों द्वारा बेस्ट लहरिया प्रदर्शन, सावन के गीतों पर आधारित गीत कार्यक्रम, तलवारबाजी, हाऊजी तंबोला तथा राष्ट्र सेवा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में जावरा नगर की प्रतिभाशाली महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में अन्य प्रतियोगिताए आयोजित की गई है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की विशेषता यह रहेगी कि महिलाए लहरिया परिधान में कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान करेगी। समापन समारोह के अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केके सिंह कालूखेड़ा व कान्ह सिंह चौहान, जिला पंचायत रतलाम के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी, जावरा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अनिल दसेडा समाजसेवी पिंकेश मेहरा एडवोकेट, राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर एव इंदौर जिला अध्यक्ष अनुराग प्रताप सिंह राघव होंगे।