![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/5f8823e70d127_IMG-20201015-WA0038_compressed.jpg)
माही की गूंज, अलीराजपुर
विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन डॉ. केसी गुप्ता के नेतृत्व में समस्त स्टॉफ ने स्वच्छता की शपथ लेते हुए संकल्प लिया। विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर सभी ने कोरोना से बचाव हेतु विशेष सावधानियां और सुरक्षा के उपाय अपनाते हुए अन्य लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया। साथ ही कोविड 19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान के तहत भी सभी को कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव संबंधित जानकारी और सुरक्षात्मक उपायों की जानकारी साझा की गई तथा अन्य को भी इसका जागरूक करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विभाग के चिकित्सकगण, स्टॉफगण बडी संख्या में उपस्थित थे।