माही गूंज, बड़वानी
ठीकरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मियो ने क्षेत्रवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आपसी चन्दा इकठ्ठा कर एक लाख रूपए जमा किए है। इससे वे दो ऑक्सीजन कंटेनर खरीदकर अस्पताल को उपलब्ध कराएगे, जिससे कोरोना रोगियों के इलाज में सुविधा मिल सके।
जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल, कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने ठीकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मियों की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए समाज के विभिन्न संगठनों, गणमान्यजनों, विभिन्न शासकीय विभागों के कर्मियों से भी आव्हान किया है कि, विश्वव्यापी कोरोना की महामारी के विरूद्ध जारी जंग में वे भी अपनी और से इसी प्रकार का सहयोग प्रदान करें, जिससे सभी के सहयोग से हम इस महामारी पर जल्दी से जल्दी विजय प्राप्त कर सके।