
माही की गूंज, च.शे.आजाद नगर
जोबट विधायक सुश्री कलावती भुरीया ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले ग्रामीण इलाकों के रोड़ को बनवाने के लिए जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र लिखकर जेएसबी रोड़ स्वीकृत करने की मांग की है। सुश्री भूरिया ने क्षेत्र के इन सड़क मार्ग को बनाने की मांग की है जिनकी हालत खस्ता हाल में है।
1 - माथना से कालिया फलिया माथना तक 2 किलोमीटर।
2- उच्वाल फलिया से आंगनवाड़ी भवन 1 किलोमीटर।
3- ग्राम पंचायत पस्टार तड़वी फलिया से हडलिया फलिया तके 6 किलोमीटर।
4- ग्राम पंचायत कोटबु से जूनी हवेली अड़वाडा तक 1.5 किलोमीटर।
5 - ग्राम पंचायत अमनकुआ में कनासनगलिया से चापरी तक।
6 - ग्राम पंचायत क़िलाना में आजाद नगर मेन रोड से आश्रम तक।
7 - ग्राम पंचायत रामसिंह में जिला पंचायत कार्यालय के पीछे से पंचायत भवन तक।
8- ग्राम पंचायत डूंगरगांव में प्रतापपूरा से डेगली फलिया तक।
9 - ग्राम पंचायत गिरधा में मेन रोड़ छजेढ़ी से मगर खाना फलिया तक 3 किलोमीटर।
10 - ग्राम पंचायत क़िलाना में छोटी जुवारी मेन रोड़ से बालक आश्रम क़िलाना तक 2.5 किलोमीटर।
11. ग्राम पंचायत छोटा ईटारा मेन रोड़ से भेस्टा भयड़ा, टोकरियांझिरण से एकधड़ी पस्टार 8 किलोमीटर।
12.ग्राम पंचायत झिरण मेन रोड़ से जमरा फलिया बड़ा इटारा होते हुए बोरझाड़ 6 किलोमीटर।
13.ग्राम पंचायत बेहड़िया ग्राम से रंजीतगढ़ मार्ग 8.50 किलोमीटर।
14. ग्राम पंचायत किला जोबट में गैस गोडाउन झाबुआ रोड़ (बीच फलिया किला जोबट) से इंदि फलिया किला जोबट तक 3 किलोमीटर।