आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, संदेही घायल महिला के पति की तलाश जारी
माही की गूंज, रतलाम।
जावरा शहर से कुछ दूरी पर स्थित प्रसिद्ध हुसैन टेकरी पर जघन्य वारदात और हत्याकांड को अंजाम दिया गया। यहां टेकरी से दो मासूम बच्चों के शव मिले, जबकि एक महिला धारदार हथियार से घायल हुई है जो इन बच्चों की माँ बताई जा रही है। पुलिस को मामले में महिला के पति की तलाश है जो इस पूरी वारदात में संदेही है। हुसैन टेकरी क्षेत्र के खुले मैदान में रविवार सुबह दो मासूम बच्चे (भाई-बहन) मृत अवस्था मे और मां को गंभीर घायल अवस्था में पाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाकर भाई-बहनों का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और घायल मां के बयान के बाद संदेही पति की तलाश शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि, बीमार पति उपचार के लिए मंगलवार को हुसैन टेकरी पर पत्नी और दोनों बच्चों को लेकर आया था। तभी से वह हुसैन टेकरी के छोटा रोजा खुले मैदान में रह रहा था। पुलिस के अनुसार इंदौर के खजराना क्षेत्र निवासी दिनेश चव्हाण 8 मार्च को पत्नी अनीता (35) और पुत्र आदित्य (16) एवं राखी (12) के साथ हुसैन टेकरी पहुंचा था। मजदूर दिनेश यहां पर उपचार के लिए परिवार के साथ आता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार सुबह खुले मैदान में आदित्य और राखी अचेत अवस्था में पड़े हुए थे और उनके मुंह से झाग निकल रहा था। थोड़ी दूरी पर माँ अनीता घायल अवस्था में कराह रही थी। घटनास्थल के आसपास उसके पति दिनेश चव्हाण को तलाशने की काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं मिला। सूचना पर इंदौर से परिवार के सदस्य रतलाम पहुँच गए हैं ।