खण्डवा-बड़ोदा हाईवे मार्ग मोड को किया दुरुस्त
माही की गूंज, अलीराजपुर।
विगत 7 जुलाई को माही की गूंज समाचार पत्र में "खण्डवा-बड़ोदा हाईवे मार्ग का मोड बना परेशानी का सबब", "मोड पर भारी मात्रा में हुआ जल भराव, चालक हुए परेशान" शीर्षक के साथ पमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसमे बताया था कि वर्षाकाल के दौरान स्थानिय खण्डवा-बड़ोदा हाइवे मार्ग पर पशु चिकित्सालय के सामने मोड़ पर बारिश के चलते भारी मात्रा मे जलजमाव और दुपहिया और चार पहिया वाहन चालकों की परेशानी को लेकर एक समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। कलेक्टर राघवेंद्रसिंह ने जनहित के मुद्दे को देखते हुए उक्त मामले को संझान मे लिया और नपा सीएमओ सेनानी को मार्ग और मोड़ को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे।
कलेक्टर सिंह के निर्देश के परिपालन मे नपा सीएमओ अमरदास सेनानी और नपा इंजिनियर ने उक्त मोड़ का मौका मुआयना कर मोड़ के गड्डे को सीमेंट-कंक्रीट के माल से भरवाकर समतल करवाने के कार्य को अंजाम दिया गया।
गोरतलब है कि, वर्षाकाल के दोरान स्थानिय खण्डवा-बड़ोदा हाइवे मार्ग पर पशु चिकित्सालय के सामने मोड़ पर बारिश के चलते यहा पर काफी मात्रा में लबालब पानी भर जाता है। मोड पर जलजमाव होने से आवागमन मे आमजनो सहित दुपहिया व चार पहिया वाहन चालको को भारी परेशानियों का सामना उठाना पड़ता है। फतेह क्लब मेदान की दिवार के समीप उक्त मोड पर जलजमाव होने से सड़क दुघर्टना का अंदेशा बना रहता है। इसके पुर्व उक्त मोड पर कई बार सड़क दुघर्टनाए हो चुकी है। जबकि उक्त मार्ग ओर मोड से प्रशासन के आला अधिकारियो का आवागमन दिनभर होता रहता है। बता दें कि, उक्त मोड पर पानी निकासी के स्थान पर कई जगह बालू रेत व कंकर भर जाने से मोड़ पर जलजमाव होकर एक बडा सा गडडा हो गया था। जलजमाव और गड्डा होने से राहगिरो को आवागमन में भारी फजीहत झेलना पड़ती है। इससे अधिकांश दुपहिया-चार पहिया वाहन सवार उक्त मोड पर वाहन डाल देते हे ओर फिर वह असंतुलित होकर गिर जाते हे। जिसके चलते वाहन चालक दुघर्टना ग्रस्त होकर चोटिल हो जाते है। हर वर्ष वर्ष के दौरान उक्त मोड पर इस तरह की समस्याए बनी रहती हे। परंतु इस बार प्रशासन ने इसकी सुध ली और सुधार कार्य करवाया। उक्त मोड़ के जलजमाव वाले गड्डे का समतलीकरण कर दुरुस्त करने से आमजनो एवं वाहन चालको को राहत ओर निजात मिल सकेगी।
बहरहाल आमजनों और वाहन चालकों ने मालवा माही की गूंज और प्रशासन का आभार व्यक्त कर साधुवाद दिया।