
माही की गूंज, च. शे.आज़ाद नगर
जोबट ब्लॉक के ग्राम हीरापुर में 4 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन ओर 11 करोड़ 33 लाख रुपए से जोबट-बाग रोड़ जिसकी लंबाई 18 किलोमीटर की सड़क का गेती चलाकर शुभारंभ किया, इस अवसर पर ब्लॉक कोंग्रेस जोबट अध्यक्ष भुरुभाई अजनार, विधायक प्रतिनिधि मोनू बाबा, शहर कोंग्रेस अध्यक्ष बाबा भैया, थापली सरपंच भरल भाई, हीरापुर सरपंच राकेश पटेल, युवक कोंग्रेस अध्यक्ष वेरसिंग पटेल, जिला कोंग्रेस प्रवक्ता सुनील खेड़े, ठाकुर बामनिया, महिला अध्यक्ष अनिता गड़रिया, रमेश मेहता, सुल्तान खत्री, जाकिर मेकेनिक, कालू मेंहड़ा आदि कोंग्रेसी नेता और कार्यक्रता मौजूद थे।