Contact Info
प्रशासन ने अवैध खनन एवं परिवहन में लगे वाहन किए जप्त
माही की गूंज, बड़वानी
जिला प्रशासन ने रविवार की देर शाम को कि कार्रवाई के दौरान उटावद, पिपलूद, खेड़ी में अवैध खनन कर रही 3 पोकलेन, 1 जेसीबी, 4 डम्पर एवं मौके पर खड़ी 3 बाईक जप्त की है। यह कार्रवाई एसडीएम बड़वानी घनश्यान धनगर एवं प्रभारी जिला खनिज अधिकारी सुश्री अंशु जावला के निर्देशन में राजस्व अमले द्वारा की गई।
प्रभारी जिला खनिज अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री अशु जावला से प्राप्त जानकारी अनुसार कार्रवाई के दौरान मौके से अवैध रेत माफिया भाग खड़ा हुआ। जिसके कारण उक्त संसाधनों को ग्राम पंचायत के सुपुर्द में एवं कुछ संसाधनों को कलेक्टरेट परिसर में लाकर खड़ा करवाया गया है। मौके से फरार आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।