Contact Info
लॉकडाउन में ये कैसी अनहोनी
पोर्श कॉलोनी में महिला की हत्या, शरीर पर मिले चाकू के कई घाव, मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुटी
माही की गूंज, रतलाम
शहर में बीती रात लगभग 9 व साढ़े 9 बजे के बीच एक पोर्श कॉलोनी में महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने पहुंचकर पहले जानकारी ली व इसके बाद महिला के शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। महिला के शरीर पर चाकू मारने के कई निशान मिले है। जब पूरे रतलाम में लॉकडाउन है व चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है, ऐसे में पास इलाके में हुई इस हत्या ने शहर दहल गया।
रतलाम के औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने के एक निजी विवाह गार्डन के सामने स्थित सुंदरवन कॉलोनी में एक अधेड़ महिला की गुरुवार की रात को चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
पुलिस के अनुसार महिला रामू पति हरीशंकर जोशी (55) सुंदरवन कॉलोनी में अकेली रहती थी। वह रसोई बनाने का काम करती थी। आस-पास के लोगों का कहना है कि, रात करीब साढ़े 8 बजे महिला रामू ने दूध विक्रेता से दूध लिया था, इसके बाद वह घर में ही थी। करीब सवा 9 बजे तक उसके मकान का आधा दरवाजा खुला था और जोर से खट-पट की आवाज आने से आस-पास के लोग का ध्यान उस तरफ गया। लोग वहां पहुंचते तब तक बदमाश वहां से भाग चुके थे। किसी पड़ोसी ने घर के अंदर झांककर देखा तो महिला खून से लथ-पथ पड़ी हुई थी। क्षेत्रवासियों ने पहले 100 डायल को व इसके बाद मृतिका की इसी क्षेत्र में रहने वाली बेटी को सूचना दी।
मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुटी
सुंदरवन कॉलोनी में अधेड़ महिला की मौत की सूचना मिलने के बाद औद्योगिक क्षेत्र के नीरज सारवान, माणक चौक टीआई अयूब खान, सीएसपी हेमंत चौहान, पुलिस बल और चीता फोर्स मौके पर पहुंच चुकी थी। एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल ने भी मौके का बारीकी से मुआयना किया। इससे यह पुलिस यह अंदाजा लगा रही है कि, जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है, उसने नृशंस तरीके से यह कार्य किया है। महिला के शरीर पर 8 से 10 घाव चाकू के पाए गए हैं। करीब साढ़े 11 बजे शव वाहन को बुलाया गया और शव को जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस अपने खोजी श्वान को लेकर भी पहुंची है।