![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/5f6dd8f4a85d8_WhatsApp Image 2020-09-25 at 17.03.13_compressed.jpg)
माही की गूंज, चं. शे. आजाद नगर
एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय के प्रणेता भाजपा के पित्र पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के अवसर पर चंद्रशेखऱ आज़ाद नगर में भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने मिलकर मण्डल अध्यक्ष मनीष शुक्ला, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोंटी डावर, नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला डावर व मंडी के पूर्व उपाध्यक्ष भूपेंद्र डावर के नेतृत्व में आजाद स्मृति मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठक आयोजित की गई, बैठक में पंडित जी एवं अमर शहीद को नमन कर स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजो को फल वितरण किया गया।
बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष ने करते हुए पंडित दीनदयालजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए आज पंडित जी के जीवन से प्रेरणा लेकर संगठन के लिए समर्पण भाव से एकात्म मानववाद के सूत्रों को आत्मसात करते हुए शुचिता के साथ राष्ट्र को परम् वैभव तक ले जाने के लिए कार्य करने की बात कही और कहा कि, अंत्योदय के बिना यह सम्भव नही है अतः हम सभी को समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास को लेकर जाना ही होगा।
कार्यक्रम में महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष निधि बैस, महामंत्री हुजैफा असद, उपाध्यक्ष सुरेश माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल, मंत्री विजय जैन, बंटी जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित हुए।