![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/6031fd482e43a_WhatsApp Image 2021-02-21 at 11.50.56 AM_compressed.jpg)
माही की गूंज, मथवाड़ (अलीराजपुर)
जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष मथवाड़ पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले। गुरुवार को शाम के दरमियान बिजली गिरने से एक महिला और बेल की मौत हो गई थी, इस घटना से हर कोई बेहद दुखी है। वही जनप्रतिनिधि गाव मथवाड़ पहुचकर शोक संवेदना व्यक्त कर है। जिस पर भाजपा जिलाध्यक्ष वकील सिंह ठकराला ने कहा कि, गहरा दुख एवं संवेदना प्रकट करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिवार को साहस एवं धैर्य प्रदान करें। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष रमेश किराड़, भूरसिंह आदि मौजूद थे।