माही की गूंज, अमझेरा।
बोर्ड पेर्टन पर एक बार फिर से कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाए शनिवार से प्रारंभ हो गई। जिसके तहत अमझेरा संकुल के लिए तीन केन्द्र बनाये गये है। जिसके अमझेरा कन्या हाई स्कुल, रॉयल एकेडमी एवं गुलरूकुल हाई स्कुल सुल्तानपुर में ली जा रही है। कन्या हाई स्कुल में केन्द्राध्यक्ष कन्हैयालाल उपाध्यक्ष व सहायक केन्द्राध्यक्ष प्रवीण पंचाली ने बताया कि, यहॉ 5वीं के कुल दर्ज 181 में से 155 व कक्षा 8वीं में कुल दर्ज 190 में से 172 कुल 327 विद्यार्थीयों ने परीक्षा दी। वहीं रॉयल एकेडमी केन्द्र पर केन्द्राध्यक्ष भारतसिंह सिसौदिया व सहायक केन्द्राध्यक्ष कैलाष परमार ने बताया कि, उनके केन्द्र पर कक्षा 5 वीं में 230 में से 219 व कक्षा 8वीं में 212 में से 207 कुल 426 विद्यार्थीयों ने परीक्षा दी। गुरूकुल हाई स्कुल सुल्तानपुर के केन्द्राध्यक्ष राजाराम गुरवाड़िया व सहायक केन्द्राध्यक्ष किषोरकुमार कन्नोज ने बताया कि, उनके केन्द्र पर कक्षा 5 वीं में 121 में 110 व कक्षा 8वीं में 77 में से 72 कुल 182 विद्यार्थीयांे ने परीक्षा दी। तीनो ही केन्द्रो पर संकुल स्तरीय उड़नदस्ते में संकुल प्राचार्य आरपी दोहरे, जनषिक्षक कैलाषचंद्र बघेल, जनषिक्षक सुषील खंडेलवाल व बीएसी राजेष सोलंकी के द्वारा निरीक्षण किया गया। इस बार बोर्ड पेर्टन में संषोधन करते हुए कक्षा 5वीं एवं कक्षा 8वीं दोनो में ही प्रष्नपत्र के अंदर ही उत्तर लिखने की प्रक्रिया की गई है।