Contact Info
हिंदू जागरण मंच ने संतराम की हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
माही की गूंज, रतलाम/जावरा
विदिशा जिले के लटेरी तहसील ग्राम मुरवास के सरपंच प्रतिनिधि संतराम वाल्मीकि की निर्मम हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
हिन्दू जागरण मंच जावरा जिलाध्यक्ष बलवन्त सिंह देवडा ने बताया, हिन्दू जागरण मंच पूरे प्रदेश में संतराम की हत्या ओर विश्व हिन्दू परिषद के संघटन मंत्री खगेन्दर भार्गव ओर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं पर मूस्लिमो द्धारा आत्मघाती हमला करने के विरोध में ज्ञापन दिया है।
हिन्दू जागरण मंच मालवा प्रांत महामंत्री नेपाल सिंह डोडीया ने एसडीएम को ज्ञापन सोपने के साथ अवगत कराया कि, हिन्दू विरोधी ताकतों द्वारा इस तरह की घटना प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रही है ओर हमारे कई हिन्दू भाईयों को मोत के घाट उतार दिया गया है। यदी शासन इन घटनाओं पर जल्दी कोई प्रतिक्रिया नहीं करता है तो हिन्दू जागरण मंच देश भर आंदोलन करेगा। साथ ही मजारों का निर्माण कर कई जगहों पर अवैध कब्ज़े कर रखे हैं जिसके लिए पूर्व में भी ज्ञापन सौंपा गया था पर प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया, देश भर मे लव जिहाद के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इन सभी पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया।
जिला विरागंना वाहिनी सयोजिका सोनम सूर्यवंशी ने ज्ञापन वाचन किया। ज्ञापन देने में हिन्दू जागरण मंच मालवा प्रांत यूवा वाहिनी सह संयोजक अनिल पाटीदार, सह विरागंना वाहिनी जिला संयोजीका प्रिया सिसोदीया, सचिन भलवारा, फकीरचन्द जाट, प्रशांत पहाड़िया, दीपक साधु, निर्मल माली, रजनीश परमार, बंटी सोनी, पवन पाटीदार, बबूल बैरागी, रणजीत सिंह, पंकज पांचाल, मनीष मोर्य, नागेश पडियार व सभी जिला पदाधिकारी ओर थाना इकाई पदाधिकारी उपस्थित रहै।