खेतों में दिखा तालाब जैसा नजारा
माही की गूंज, अमझेरा।
शुक्रवार की सुबह दो घंटे की तेज बारीश से अमझेरा सहीत आस-पास का समुचा क्षेत्र तरबतर हो गया जिसके कारण से नदी-नाले उफान पर आ गये वहीं खेतो में पानी जमा होने से वे तालाब जैसे नजर आने लगे। मुसलाधार बारीश से अमझेरा के मांगोदिया और भुतिया नाले पर उफान पर आ जाने से कुमारगडढ़े के पास फतियापुरा मांगोद मार्ग पुरी तरह से अवरूद्ध हो गया। यहॉ रत्नेष्वर महादेव मंदिर में पूजा के लिए गई महिलाए व अन्य श्रद्धालु मार्ग पर बाढ़ का पानी आने से फंस गये, जिन्हे स्थानिय लोगो ने पानी में उतर कर हाथ पकड़ कर दुसरी ओर लेकर आये। वहीं खेड़ापति हुनमान मंदिर स्थित तालाब भी वेगवान होकर उफन गया जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में नगरजन यहॉ पहुंच गये। इसके साथ ही बख्तावर जलाशय, अमका-झमका तीर्थ का कुण्ड एवं अन्य जलस्त्रोत लबालब भर गये वहीं गंगामहादेव तीर्थ पर बहने वाला झरना जल प्रपात बन गया।