माही की गूंज, बड़वानी
बड़वानी के समीप नवलपुरा में स्थित नवीन कुमार जैन की कपास की जिनिंग फेक्ट्री के गोडाउन में जहाँ रुई की गठानें रखी हुई थी अज्ञात कारणों से अल सुबह करीब साढ़े 4 बजे के करीब आग लग गई जिसमे बड़ा नुकसान हुआ है। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेट को सूचना कर थाना प्रभारी राजेश यादव के साथ पुलिस बल भी मोके पर पहुचा। फिलहाल आग पर काबू पालिया है पर अभी आगजनी से कितना नुकसान हुआ है उसका आकलन नही किया गया है।
थाना प्रभारी श्री यादव ने बताया कि, नवलपुरा की जिनिंग फेक्ट्री में आग लगने से नुकसान हुआ है , आग पर काबू पा लिया है पर कितना नुकसान हुआ है जिसका आकलनं अभी नही हुआ है।