माही की गूंज, उदयगढ़।
विकासखंड उदयगढ़ जनपद सभागृह उदयगढ़ में मोबिलाइजरों का पेसा एक्ट अनुसूचित क्षेत्र विस्तार नियम का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। जिसमें पेसा एक्ट के विकासखंड समन्वयक एंव जनपद पंचायतों के मास्टर ट्रेनरो द्वारा मोबिलाइजर को प्रशिक्षण दिया गया। अनुसूचित क्षेत्र में पेसा नियम के विस्तार को ध्यान में रखते हुए जल जंगल जमीन का अधिकार तथा ग्रामसभा का गठन और बैठक प्रक्रिया, शांति एवं विवाद निवारण समिति, सहयोगिनी मातृ समिति, तदर्थ समिति, तेंदूपत्ता समिति, निगरानी समिति इस प्रकार समितियों का गठन करना एवं गौण वनोपज, श्रमिकों के अधिकार, साहुकारिता पर नियंत्रण आदि के बारे में सविस्तार से बताया।
मोबिलाइजर द्वारा पेसा एक्ट से संबंधी पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिए। साथ ही शासन की जन हितेषी योजनाओं की भी बात कही। मनीष भंवर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उदयगढ़, पेसा एक्ट जिला समन्वयक अधिकारी प्रवीण कुमार चौहान, अलीराजपुर पेसा एक्ट समन्वयक कैलाश जमरा, निलेश भंवर पेसा एक्ट समन्वयक उदयगढ़, मोनू चौहान पीसीओ उदयगढ़, मनोहर वाणी पीसीओ उदयगढ़ द्वारा पेसा नियम के सफल क्रियान्वयन मैं स्थानीय स्तर पर नए नए प्रयोग कर पेसा एक्ट को जमीनी स्तर पर लागू करवाने में मोबिलाइजर की बड़ी भूमिका होना बताया। साथ ही मोबिलाइजर की प्रसंशा व उत्साह वर्धन करते हुवे कहा कि, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन में मोबिलाइजर की सराहनीय भूमिका रही। ऐसे ही सभी अपने कार्य के प्रति ईमानदारी से कार्य करने को कहा। प्रशिक्षण में 40 ग्राम पंचायतों से 33 पेसा मोबेलाइजर ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।